अशासकीय संस्थाओं का पंजीयन एवं प्रबंधन
सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के अन्तर्गत निराश्रित एवं निर्धन व्यक्तियों के लिये समाज हितैषी, विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक एवं पुनर्वास की अधिकांश योजनाओं का क्रियान्वयन स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से विभाग द्वारा किया जाता हैं। विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये स्वयंसेवी संस्थाओं को अनुमति देना आवश्यक होता हैं, ताकि वे योजनाओं में निहित उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिये उनके अनुरूप कार्य संपादन कर सके।
इस हेतु विभाग द्वारा निःशक्त व्यक्तियों वृद्धजनों एवं निराश्रितों के कल्याण एवं पुनर्वास, तथा नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्यरत् अशासकीय संस्थाओं, अशासकीय कला मंडलियों, सांस्कृतिक संगठनों को मान्यता प्रदान की जाती है । अशासकीय संस्थाएं जब तक विभागीय अनुदान के लिये पात्र नहीं होगी जब तक वे उक्त गतिविधियॉ संचालित करने के लिये विभागीय मान्यता प्राप्त नही कर लेती, लेकिन यह भी आवश्यक नहीं है कि जिन संस्थाओं को मान्यता दी जाती है उन्हें अनुदान दिया ही जाए ।
नियम
- समाज कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत (अशासकीय संस्थाओं को विभागीय मान्यता एवं अनुदान हेतु संशोधित नियम) 2017
- समाज कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत (अशासकीय संस्थाओं को विभागीय मान्यता एवं अनुदान हेतु संशोधित नियम) 2017 में नवीन संशोधन दिनांक 2/12/2019
निरीक्षण प्रपत्र
ऑनलाईन प्रणाली एवं यूजर मैन्यूअल
- अशासकीय संस्थाओ को विभागीय मान्यता एवं अनुदान हेतु ऑनलाइन प्रणाली
- अशासकीय संस्थाओ को विभागीय मान्यता हेतु ऑनलाइन प्रणाली पर कार्य करने हेतु यूजर मैन्यूअल
- एन.जी.ओ. के आवेदन को अनलॉक करने की प्रक्रिया
- नवीन प्रणाली पर एन.जी.ओ. के पंजीयन की प्रक्रिया
- नवीन प्रणाली पर एन.जी.ओ. के द्वारा संचालित संस्था के पंजीयन की प्रक्रिया
संस्थाओं की सूची एवं आदेश
- समाज रक्षा क्षेत्र की विभागीय मान्यता समाप्त अशासकीय संस्थाओं की सूची (13/01/2020)
- समाज रक्षा क्षेत्र की विभागीय मान्यता प्राप्त अशासकीय संस्थाओं की सूची दिनांक 26/05/2020 की स्थिति में - 74 वृद्वाश्रम, 83 डे-केयर सेंटर एवं 20 नशामुक्ति केन्द्र
- दिव्यांग सशक्तिकरण क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं की सूची - शासकीय संस्थाओं की सूची, DDRS योजनांतर्गत केन्द्रीय अनुदान प्राप्त प्रस्तावों की सूची , निराश्रित निधि से अनुदान प्राप्त संस्थाओं की सूची , राज्य अनुदान प्राप्त संस्थाओं की सूची
- समाज रक्षा क्षेत्र में विभागीय मान्यता प्राप्त संस्थाओं की मान्यता निरस्त विषयक आदेश। - एग्रीकल्चर एंड रूरल टेक्नालॉजी जिला खंडवा , नर्मदांचल नया जीवन कल्याण समिति संजय नगर ग्वालटोली जिला नर्मदापुरम , श्री मेकलसुता शिक्षा समिति संजय नगर ग्वालटोली जिला नर्मदापुरम
अधिक जानकारी एवं दिशा-निर्देशों हेतु क्लिक करें