नशामुक्ति अभियान

संपूर्ण मध्‍यप्रदेश में नशीले पदार्थों के सेवन से मुक्ति हेतु “नशामुक्ति अभियान“ का क्रियान्‍वयन का निर्णय राज्‍य शासन द्वारा लिया गया है। माननीय मुख्‍यमंत्रीजी द्वारा दिनांक 2 अक्‍टूबर 2022 को प्रदेश व्यापी नशामुक्ति अभियान का शुभांरभ किया गया है। नशामुक्ति अभियान एक जन-अभियान होगा जिसमें मध्‍यप्रदेश शासन के समस्त विभागों के साथ-साथ सामाजिक संगठन, धर्मगुरुजन, स्वयंसेवी एवं अशासकीय संस्थाएँ भी सम्मिलित होंगे। इस अभियान के अंतर्गत युवावर्ग, बच्‍चों, महिलाओं पर विशेष महत्व दिया जायेगा। 

सहभागिता :

  • म.प्र. शासन के समस्‍त विभाग

  • समस्‍त संगठन, स्‍वयंसेवी एवं अशासकीय संस्‍थाएं, समस्‍त धर्मगुरू

  • समस्‍त जन-प्रतिनिधिगण

  • समस्‍त स्‍व: सहायता समूह

  • ग्राम वन समितियां

  • पत्रकारगण

  • जन अभियान परिषद

  • नेहरू युवा केन्‍द्र

  • नगर सुरक्षा समितियां आदि

 

Target / लक्षित समूह

•महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र/छात्राएँ :– उच्‍च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, चिकित्‍सा शिक्षा, आयुष विभाग

•विद्यालयों (कक्षा 6 से 12) में पढ़ने वाले छात्र/छात्राएँ :– स्‍कूल शिक्षा, आदिम जाति कल्याण विभाग

•पंचायती राज संस्‍थाएँ/नगरीय निकाय :– पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं आवास विभाग

•महिला स्‍व-सहायता समूह :– पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं आवास, महिला एवं बाल विकास विभाग

•स्‍वयं सेवी संस्‍थाएँ (ग्रामीण/शहरी) :- पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं आवास, महिला एवं बाल विकास, वन,  सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण विभाग

•जन अभियान परिषद की मैदानी स्‍तर की समितियाँ :- योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग

•आशा, उषा कार्यकर्ता एवं आँगनवाड़ी कार्यकर्ता :- लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण एवं महिला एवं बाल विकास विभाग

•पंचायत एवं नगरीय क्षेत्रों के पूर्व पदाधिकारीगण एवं गणमान्‍य नागरिक जन :- पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं नगरीय विकास एवं आवास विभाग

•पत्रकारगण :- जनसम्‍पर्क विभाग

•समस्‍त विभाग के कर्मचारीगण :- समस्‍त विभाग

 

प्रस्‍तावित गतिविधियाँ/ कार्यक्रम 

1.वॉल पेंटिंग, रंगौली इत्‍यादि प्रतियोगिताएं

2.मैराथन, नुक्कड़ नाटक के आयोजन

3.नशामुक्ति के लिए रैलियां एवं मानव श्रृंखला का निर्माण

4.विभिन्‍न संस्‍थानों जैसे कॉलेज आदि में विषय विशेषज्ञों के व्‍याख्‍यान

5.नशा की आदत से छूटे हुए प्रभावी एवं जिम्‍मेदार व्‍यक्तियों द्वारा व्‍याख्‍यान

6.ग्राम सभाओं एवं वार्ड सभाओं का आयोजन कर नशामुक्ति के लिए शपथ ग्रहण

7.नशामुक्ति गान का निर्माण और इसका वृह्द उपयोग

8.Multi-media Publicity Campaign

9.नशीली दवाओं तथा शराब के अवैध व्‍यापार पर पुलिस तथा आबकारी विभाग द्वारा संयुक्‍त एवं प्रभावी कार्यवाही

10.नशामुक्ति केन्‍द्रों का पत्रकारों के साथ भ्रमण

11.वेबिनार के आयोजन

12.सामजिक न्याय विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गए क्रिएटिव फ़ोटो/GIF, वीडियो मटेरियल, प्रचार सामग्री Whatsapp ग्रुप्स में पोस्ट करने हेतु मैदानी अमले को उपलब्‍ध कराना

13.ऑटो/ रिक्‍शा, कचरा वाहक आदि द्वारा नशामुक्ति के संदेश का प्रसारण तथा नशामुक्ति गान

14.अन्‍य गतिविधियाँ जो जिला स्‍तरीय समितियां चिन्‍हांकित करें

 

मुख्‍य सचिव महोदय की अध्‍यक्षता में दिनांक 06 मई 2022 को आयोजित बैठक का कार्यवाही विवरण

विभागों को उपलब्ध कराई जाने वाली सामग्री -

  1. ट्रेनिंग मॉड्यूल

    1. प्रस्‍तुतिकरण-General Module

    2. प्रस्‍तुतिकरण-School_Education

    3. प्रस्‍तुतिकरण-Master Trainers

    4. प्रस्‍तुतिकरण-Rajat nagda-Navchetna

    5. प्रस्‍तुतिकरण-MPJAP

    6. navchetana-module-Book

    7. navchetana-Book

  2. Mascot (जीवा)

    1. फोटो

    2. फोटो-CM

    3. GIF,

    4. प्रचार-प्रसार

  3. नशामुक्ति गान

  4. शपथ

  5. Standee

  6. वीडियो

  7. नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत जारी दिशा-निर्देश, परिपत्र देखे

  8. नशामुक्ति सह पुनर्वास केन्‍द्र की सूची

  9. निरीक्षण प्रपत्र- 

    1. नशामुक्ति के क्षेत्र में Community Based Peer-Led Intervention (CPLI) केन्‍द्र

    2. नशामुक्ति के क्षेत्र में नशामुक्ति सह पुनर्वास केन्‍द्र (Integrated Rehabilitation Centres For Addicts -IRCAs) केन्‍द्र 

    3. नशामुक्ति के क्षेत्र में Outreach and Drop-In Centre (ODIC) केन्‍द्र 
       

अंतिम नवीनीकरण:20 Jun, 2023